App Installs Updates
Google Play Store App Installs Updates Information in Hindi
गूगल प्ले स्टोर के सभी यूजर्स के लिए एक खास न्यूज़ गूगल के द्वारा दी गई. यह News Google play store के सभी apps से सम्बंधित है. पिछले साल गूगल प्ले स्टोर पर 65 billion लोगो ने सभी तरह की Apps को डाउनलोड किया, और इसके देखते हुए इस साल भी इसकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने New App Installs Updates में एक खास जानकारी सभी के लिए दी है.

आने वाले कुछ टाइम बाद गूगल Play Store से आप जो भी App Download करोगे, या आपने अभी तक जो भी App Download किया है. आप उन Apps को कम MB में भी Update कर सकते है.
Google Play App Installs Updates Information in Hindi
अब गूगल प्ले स्टोर से कम डाटा में ज्यादा एप्लीकेशन और Updates कर पायेंगे, गूगल के नए स्कीम में मुताबिक यूजर्स अब Up-to 12% Data app install करने के दौरान सेव कर पाएंगे, और Up-to 65% Data Apps को Update करने के दौरान Save कर पाएंगे. गूगल के इस नयी तेचनीक का नाम BSDIFF है. जो पुराणी Technic से 50%ज्यादा डाटा सेव करती है.
गूगल अब हमें किसी भी App Application को Install करने पर या Update करने पर उस App एप्लीकेशन की ट्रान्सफर साइज़ को भी दिखायेगा. ये उन सभी लोगो के लिए अच्छा है जिन लोगो के पास इन्टरनेट पैक लिमिटेड टाइम के लिए होता है या जो इन्टरनेट को अपने अच्कोउर्डिंग इस्तेमाल करते है.
App Updates के Benefits
आपके मोबाइल पर इसके द्वारा अलग-अलग ज्यादा से ज्यादा Data Save कर सकते है.
आपके मोबाइल पर पहले से ही app डाउनलोड है तो आप जब उसे अपलोड करेंगे तो आपको बहुत ही कम MB में उसे Download करना होगा.
इससे आपको एक ये फाइदा भी है, आपकी app जल्दी Install होगी.
आपके मोबाइल पर App update जल्दी होगा.
इसके द्वारा आपके मोबाइल का स्टोरेज भी ज्यादा बचेगा.
0 Comments